shishu-mandir

भतरौंजखान में डीएनपी स्कूल के बच्चों व क्षेत्रीय जनता ने एक साथ खेली होली(holi) , निकाला सांस्कृतिक जूलूस

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

डीएनपी परिसर में हुई महिला होली(holi) ओर बच्चो के कार्यक्रम।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा- 08 मार्च : भतरौंजखान के डीएनपी स्कूल में स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय जनता ने एक साथ होली(holi)खेली|

Holi

इस मौके पर डी एन पी स्कूल के बच्चो के साथ क्षेत्रीय जनता व अभिभावकों ने भतरोंजखान बाजार में होली(holi) का सांस्कृतिक जुलूस निकाला।

prakash elevctronics almora

दुग्ध डेरी से आरम्भ होकर यह सांस्कृतिक जुलूस बाजार के तीनों मार्गो में होता हुआ यहाँ तिराहे पर इकट्ठा हो गया, यहाँ पर डी एन पी के बच्चों द्वारा होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।

इसके बाद यह जुलूस डी एन पी परिसर मे पहुँचा यहाँ पर महिलाओं द्वारा होली गायी गयी, इसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

देर तक आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा, होली गीतों पर होल्यारों ने जमकर धमाल मचाया|

जुलूस में दीपक छिमवाल, हरीश खुल्बे,गणेश खुल्बे, दिनेश जोशी, हरीश भट्ट,नंदन सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, मन्नू तिवारी, दीपा पंत, प्रभा वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1