सड़क हादसे (road accident) में महिलाओं की मौत पर हिजामं ने जताया शोक

अल्मोड़ा, 08 जून 2020हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई ने जमरानी भीमताल में सड़क हादसे का शिकार हुई सब इंस्पेक्टर की पत्नी व् यातायात पुलिस…

अल्मोड़ा, 08 जून 2020
हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई ने जमरानी भीमताल में सड़क हादसे का शिकार हुई सब इंस्पेक्टर की पत्नी व् यातायात पुलिस में सिपाही की पत्नी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.
कार्यकारणी के सदस्यों ने मृतकाओं की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुवे शोक संवेदना व्यक्त की.


ज्ञात हो की बीते रविवार की देर शाम भीमताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमरानी में दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आया था. सड़क हादसे में सगी जेठानी-देवरानी की मौत हो गयी थी. जिसमे एक का पति अल्मोड़ा पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात है. जबकि दूसरी महिला का पति हरिद्वार में पुलिस विभाग में तैनात है.

शोक व्यक्त करने में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिलाध्यक्ष अभय साह, जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी अमन नज्जोन, विकास कनौजिया, अनूप साह, राजू बिष्ट, अभय उप्रेती आदि मौजूद रहे.