अल्मोड़ा:- नगर के गंगोला मोहल्ले में चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान में सेंधमारी कर 14 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया| चोर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दे गए घर में रखी मिठाई भी खा गए वहीं जेवरों पर हाथ नहीं डाला| चोरी की इस नई प्रकृति देख पुलिस नए सिरे से घटना की जांच कर रही है| कोतवाली से चंद कदम पर दूर शनिवार को चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला, जानकारी के अनुसार गृह स्वामिनी मीना साह घर से बाजार गई थी और वापस आने पर उन्हें चोरी का आभास हुआ, चोर घर में रखी मिठाई को भी खा गए और 14 हजार रुपये की नकदी को ले उड़े, हालांकि जेवर को घर पर ही छोड़ गए हैं, पता लगा है कि दिन में बाजार जाते हुए चाबी को शूस्टेंड में छुपा गई थी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है|