जिले की एसएसपी ने अल्मोड़ा जनपद में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही को कहा गया है।
एसएसपी से मिले निर्देशों के तहत अनुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने अल्मोड़ा के बिहार खोला राजपुरा में रहने वाले सोनू पवार पुत्र रमेश पवार को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण गुंडा एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के सामने पेश किया।
जिला मजिस्ट्रेट ने सोनू पवार को 6 माह के लिए अल्मोड़ा जिले से जिला बदर करने के आदेश दिए।
इस अवधि में अगर सोनू पवार को अल्मोड़ा जिले की सीमा में पाया जाता है तो इस पर पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी|