रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 2025 के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भक्तों की प्रतीक्षा समाप्त करते हुए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमशंकर लिंग ने पंचांग गणना के आधार पर घोषणा की कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। यह खबर आते ही भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। पिछले साल की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद से बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान है, जहां इन दिनों उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है और श्रद्धालु दर्शन का लाभ उठा रहे हैं।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी थी। नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर यह तय किया गया था कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच इस खबर के आने से भक्तों का उत्साह और बढ़ गया है।
केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड के चार धामों में इसका विशेष स्थान है। इसे पंच केदार में प्रथम पूज्य माना जाता है। हर साल ठंड के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ के कपाट छह महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं और इस दौरान बाबा केदार की पूजा ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होती है। इस वर्ष भी शीतकालीन पूजा वहीं चल रही है और अब जबकि कपाट खुलने की तारीख घोषित हो चुकी है, श्रद्धालु यात्रा की तैयारियों में जुट जाएंगे।
हर साल लाखों भक्त चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं और अब जब केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सामने आ चुकी है, तो श्रद्धालुओं की यात्रा को लेकर तैयारियां भी तेज हो जाएंगी। उत्तराखंड सरकार और प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं को लेकर भी जल्द घोषणा की जाएगी।