तैयारियां शुरू : ऐतिहासिक जौलजीबी मेला 14 नवंबर से

24 नवंबर तक चलेगा मेला, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों वह अधिकारियों के साथ डीएम जौलजीबी में डीएम की बैठक पिथौरागढ़। ऐतिहासिक जौलजीबी मेला आगामी 14 नवंबर…

IMG 20221102 WA0004

24 नवंबर तक चलेगा मेला, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों वह अधिकारियों के साथ डीएम जौलजीबी में डीएम की बैठक

पिथौरागढ़। ऐतिहासिक जौलजीबी मेला आगामी 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 24 नवंबर तक चलेगा। बुधवार को जौलजीबी में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।


मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सरकारी विभागों की ओर से विकास प्रदर्शनी और स्टाल लगाए जायेंगे। साथ ही व्यवसायी भी अपने अपने स्टाल, दुकानें लगाएंगे। शांति व सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, स्वास्थ्य, बिजली के साथ ही मेले में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया गया।


बताया कि मेले में हर दिन अपराह्न 4 से शाम 7 बजे तक स्थानीय तथा शाम 7 से 10 बजे तक बाहरी दलों के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
पुलिस विभाग ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम को आबकारी और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कारवाई करेगी। यातायात व्यवस्था ठीक कराने को जौलजीबी बाजार में नालियों पर अतिक्रमण हटाया जायेगा।


बैठक का संचालन करते हुए मेलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी धारचूला ने बताया कि मेलास्थल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सरकारी विभागों के स्टालों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मेले के संबंध में अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करायी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने मेला अवधि के दौरान पर्याप्त गैस आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट धारचूला दिवेश नैथानी, अध्यक्ष व्यापार संघ धारचूला तथा जौलजीबी, ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी समेत विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।