ओढ़ा भेटने की रस्म के साथ ऐतिहासिक बग्वाली मेले का हुआ आगाज, सांस्कृतिक कलाकारों व स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां

ओढ़ा भेटने की रस्म के साथ ऐतिहासिक बग्वाली मेले का हुआ आगाज, सांस्कृतिक कलाकारों व स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां

bagwai 11
bagwai 33
bagwai 22

अल्मोड़ा। बग्वालीपोखर का ऐतिहासिक ‘बग्वाली मेले’ (बग्वाई मेला) का मंगलवार से आगाज हो गया है। क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
स्थानीय परंपरा के अनुसार मेले की शुरूआत में भंडर गांव से प्रधान और थोकदार परिवारों के नेतृत्व में ओढ़ा भेंटने की रस्म अदा की गई। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भागीदारी की। मेलार्थी झोड़ा, चांचरी गाते हुए नगाड़े-निसाणों के साथ मेला स्थल पर पहुंचे। स्थानीय विधायक महेश नेगी द्वारा ‘लोक प्रकृति’ संस्था की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया। विधायक महेश नेगी ने कहा कि लोक प्रकृति संस्था की यह एक अच्छी पहल की है। इससे लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ पुरानी धरोहरों को सहेजने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता के प्रयासों की भी सराहना की।

bagwai 44

पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि इस पौराणिक मेले में नई पीढ़ी के युवा कुछ नए प्रयोगों के साथ मेले को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए क्षेत्र के युवा बधाई के पात्र हैं। मेले के पहले दिन मल्लिका लोक कला समिति, हिमाद्री नेट, श्रीराम कला केंद्र, हिमालयन लोक कला केंद्र आदि सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों समेत ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र बासुलीसेरा सहित विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारों ने कई आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नई उमंग संस्था द्वारा संचालित ज्ञानोदय के बच्चों ने एक नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल व जीजीआईसी बग्वालीपोखर के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हिमाद्री नेट अल्मोड़ा की टीम ने शानदार छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया।

IMG 20191028 125026 1

में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। जिसमें डॉ. ललित पंत, वरिष्ठ फार्मासिस्ट गोविंद मेहता सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर हरीश भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, संतोष बिष्ट, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, जगत सिंह भण्डारी, जीवन अधिकारी, मोहन सिंह भण्डारी, कुंदन सिंह, लोकेश अधिकारी, वीरेंद्र सिंह, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, जीवन अधिकारी, शिवदत्त पांडे, भानु जोशी, डीडी जोशी, मनोज पांडे समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्तोष बिष्ट और मोहन भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

IMG 20191028 124823 2