‘प्रमादी’ नामक संवत्सर के साथ नववर्ष का शुभारंभ, जानें पंचांग, आय व्यय चक्र

हिंदू नववर्ष युगाब्द 5122, विक्रमी संवंत 2077 अर्थात आज 25 मार्च 2020 से ‘प्रमादी’ नामक संवत्सर का शुभारंभ हो गया है जिसके राजा बुध और…

images 1

हिंदू नववर्ष युगाब्द 5122, विक्रमी संवंत 2077 अर्थात आज 25 मार्च 2020 से ‘प्रमादी’ नामक संवत्सर का शुभारंभ हो गया है जिसके राजा बुध और मंत्री चंद्रमा हैं। नववर्ष का आरंभ बुधवार के दिन रेवती नक्षत्र और मीन राशिगत चंद्रमा के गोचर के समय में हो रहा है। नव संवत्सर के साथ ही आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है जिसमें प्रत्येक दिवस माता के रूपों की पूजा होती है।

पंचांग के अनुसार बुध राजा होने के कारण घर-घर में मंगल कार्य होंगे, छल कपट करने वालो का बोल बाला रहेगा, रस पदार्थो के मूल्य में वृद्धि होगी व राजनैतिक समीकरण बनने,बिगाड़ने का काम चलेगा। मंत्री चन्द्रमा के फलस्वरूप वर्षा अधिक होगी,अन्न की पैदावार अच्छी होगी।

अपैट- संवत्सर प्रतिपदा के दिन मेष, सिंह, धनु राशि वालो को व विषुवत संक्रान्ति के दिन वृष ,कन्या ,मकर राशि के लोगो को अपैट है।

मुख संक्रान्ति- पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त(अर्थात-पूर्वाफाल्गुनी -सिंह राशि वाले, उत्तराफाल्गुनी-सिंह व कन्या, हस्त-सिर्फ कन्या राशि) इन जातकों को मुख संक्रान्ति है।

हृदय- आद्रा नक्षत्र (मिथुन राशि) पुनर्वसु (मिथुन व कर्क)पुष्य(सिर्फ कर्क)अश्लेषा(कर्क)मघा नक्षत्र(सिंह राशि)

दाहिने हाथ- कृतिका(मेष व वृष),रोहिणी(वृष राशि)मृगशिरा(वृष व मिथुन)

बायें हाथ- रेवती(मीन राशि)अश्वनी,भरुणी(मेष राशि)

दाहिने पैर- शतभिषा(कुम्भ राशि(पूर्वाभाद्रपदा(कुम्भ,मीन राशि)उत्तराभाद्रपद(मीन राशि)

बाये पैर- उत्तराषाढा(धनु व मकर)श्रवण(मकर राशि)धनिष्ठा(मकर व कुम्भ राशि)

बारह राशियों के लिए आय व्यय चक्र-
मेष- लाभ, वृष- हानि, मिथुन- रोग, कर्क- सुख, सिंह- विजय, कन्या- रोग, तुला- हानि, वृश्चिक- लाभ, धनु- सुख, मकर- सुख, कुम्भ- विजय, मीन- विजय।।

सूर्य संवेदना पुष्पे दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।। जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह हिन्दी नववर्ष संवत २०७७ आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो। इसी मंगलकामनाओ के साथ उत्तरा न्यूज़ परिवार की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभ मगंलकामनायें।

नोट- उक्त सूचनाओं का उद्देश्य किसी धर्म का प्रचार या अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। किसी भी त्रुटि या जानकारी के लिए अलग से संपर्क किया जा सकता है। धन्यवाद।