हिंदी दिवस: ‘हिंदी भारत के संस्कारों का आधार है’

हिंदी दिवस

Hindi is the basis of India’s values, हिंदी दिवस

पिथौरागढ़ सहयोगी, 14 सिंतबर 2020 हिन्दी दिवस के अवसर पर सोमवार को एलएमएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के हिन्दी विभाग में एक परिचर्चा आयोजित की गई।

महाविद्यालय के तुलसीदास कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डाॅ. नीलाक्षी जोशी ने कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है। हिन्दी मात्र एक भाषा ही नहीं, बल्कि वह भारतवर्ष के संस्कारों का आधार है और यह जनमानस की संचारिणी वाग्धारा है।

डाॅ. वसुंधरा उपाध्याय ने कहा कि हमारी भावनाओं का उचित संप्रेषण अपनी मातृभाषा के माध्यम से होता है। अंतः हमें हिन्दी पर गर्व है। सुनीता बिष्ट ने कहा कि हिन्दी वैश्विक पटल परर निरंतर प्रगतिशील है।

इस आयोजन में डाॅ. सोनी टम्टा, डाॅ. गीता पांडेय, डाॅ. ऋचा तिवारी, डाॅ. माया जोशी आदि ने हिन्दी दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।