हिजामंं ने ‘बलिदानियों की माटी को नमन’ कार्यक्रम का किया आयोजन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

बलिदानियों की माटी को नमन

hijam 11

अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच की ओर से रविवार यानि आज यहां जिला सहकारी बैंक के सभागार में ‘बलिदानियों की माटी को नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ललित लटवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष भगतवी प्रसाद कोठ्यारी, मुख्य अतिथि एसएसजे परिसर के संयुक्त निदेशक प्रो.जगत सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष योग विभाग डॉ. नवीन भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

hijam 2

मुख्य वक्ता व डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि युवा देश की शान है। युवाओं से ही देश का भविष्य तय होता है। साथ ही वर्तमान समय में देश की आंतरिक व बाह्य परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने युवाओं से भ्रमित न होकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने की बात कही।

हिजामं के जिलाध्यक्ष अभय साह ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच अपने स्थापना वर्ष से ही राष्ट्र और राष्ट्र के लोगों की रक्षा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि हिजामं बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम द्वारा उस माटी को नमन करता है जहां ऐसे वीर सपूतों ने जन्म लिया जो हंसते-हंसते देश पर प्राण न्यौछावर कर गए। इस दौरान कार्यक्रम में कई अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में हिजामं की ओर से शहीद सूरज भाकुनी, शहीद हरीश देवड़ी, शहीद सावन साह, शहीद दिनेश सिंह बिष्ट, शहीद कैलाश रौतेला के परिजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष नमित कुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिला संगठन मंत्री मोहित देशवाल, ​जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी अमन नज्जौन, ​जिलाध्यक्ष विरांगना वाहिनी विद्या लटवाल, विकास कन्नौजिया, भुवन पाठक, अभय उप्रेती, प्रकाश बिष्ट, नीरज जोशी, अनूप साह, सचिन बोरा, हिमांशु परगाईं, आदित्य गुरुरानी, कैलाश गुरुरानी, हेमा राणा, एलके पंत, चंदन लटवाल, मानसी पालीवाल, एसएसजे छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, आशीष, कृष्णा नेगी समेत कई लोग मौजूद थे।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….