9 महीने बाद आज से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान (Higher educational institutions), यह रहेगी जरूरी गाइड लाइन

Higher educational institutions

cropped uttra logo e1563172181997 2

Higher educational institutions will open after 9 months from today, it will remain an important guide line

डेस्क, 15 दिसंबर 2020- उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षण संस्थान (Higher educational institutions) मंगलवार यानि 15 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं।

Higher educational institutions

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रथम चरण में यूजी व पीजी के प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल वाली कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय किया है।(Higher educational institutions)

उच्च शिक्षा निदेशालय सभी विवि-कालेज को शासन की ओर से जारी एसओपी को दिया जा चुका है। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी मानकों का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है|

कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने एहतियातन मार्च में सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया था। 9 महिने बाद अब (Higher educational institutions) खुल रहे हैं| हालांकि विभिन्न सेक्टर में बढ़ती रियायतों को देखते हुए सरकार ने पिछले महीने दो नवंबर को माध्यमिक स्तर पर 10 और 12 वीं की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है।
पिछले दिनों कैबिनेट में सर्वसम्मति से 15 दिसंबर से स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पहले और अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल वाली कक्षाओं को खोलने को निर्णय किया गया था।अब काँलेज खुल रहे हैं तो सभी को इन नियमों का पालन करना होगा|

  1.  छात्र को अपने अभिभावक की अनुमति बिना काँलेज नहीं आ सकते
  2.  बिना मास्क के लिए कालेज परिसर में अनुमति नहीं, परिचय पत्र भी जरूरी लाना होगा
  3. सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा, एक सीट छोड़कर बैठना होगा
  4. किसी शिक्षक-कर्मचारी-छात्र के संक्रमित पाए जाने पर तत्काल सूचना देनी होगी
  5. प्रैक्टिकल विषय वाले छात्र ही काँलेज आएंगे, बाकी की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी
  6.  किसी विषय में छात्र संख्या 50 से ज्यादा होने पर वहां दो पालियों में पढ़ाई होगी

उत्तरा न्यूज के वीडियो अपडेट पाने के लिए youtube लिखे शब्द को क्लिक कर सबस्क्राइब करें

इसे भी देखें

नैनीताल— नरेश पांडे चुने गए प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल भवाली के निर्विरोध अध्यक्ष