हाईकोर्ट ने दिए उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले की CBI जांच के आदेश

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। बता दें…

High court

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि समाजसेवी दीपक करगेती ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उद्यान विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था। आरोप था कि उद्यान विभाग के पौधरोपण कार्यक्रमों में गड़बडियां की गई हैं।

बताते चलें कि कोर्ट ने इस मामले को अति गंभीर मानते हुए उत्तराखंड सरकार को यह निर्देश भी दिए हैं कि अधिकारी इस मामले में सीबीआई को सभी दस्तावेजों के साथ सहयोग करें। इससे पूर्व कोर्ट ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर सुनवाई की थी लेकिन कोर्ट इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई। सरकार की ओर से कहा गया था कि एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। इस पर कोर्ट ने सरकार से सवाल किया था कि जिन लोगों के खिलाफ घपले के सबूत पाए गए हैं उनके खिलाफ उन्होंने क्या कार्रवाई की।