High tension electric wire fell on bicycle rider passing through road, died on the spot
हल्द्वानी,25 सितंबर 2020-हल्द्वानी में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई|
शुक्रवार की सुबह नैनीताल रोड पर टेड़ी पुलिया के पास हाइटेंशन लाइन के तार के टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उक्त व्यक्ति के सरेआम सड़क पर मौत के बाद राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।मृतक की पहचान दमुआढूंगा निवासी कमल रावत के रूप में हुई है। लोग इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं|
जानकारी के अनुसार दमुआढूंगा निवासी कमल रावत आज सुबह नैनीताल रोड में साइकिल से ड्यूटी को जा रहा था। अचानक उसके ऊपर बिजली का हाइटेंशन तार गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। कमल रावत की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की दो छोटे-छोटे बच्चे हैं एक बच्ची मात्र 15 दिन की बताई जा रही है| इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार पूरी तरह बिखर गया है|
खबरों से अपडेट रहने के लिये लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें