अल्मोड़ा में स्थापित होगी कोरोना (corona) की हाईटेक लैब

high-tech corona virous lab will setup in almora medical college अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में कोरोना corona संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि कोरोना…

Life Certificate

high-tech corona virous lab will setup in almora medical college

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में कोरोना corona संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि कोरोना संक्रमितों की बढ़ी हुई संख्या टेस्टिंग बढाना भी माना जा रहा है। प्रदेश में अब रोजाना 7 हजार से 8 हजार के बीच सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं सरकार अधिक से अधिक टेस्टिंग पर जोर दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब जल्द ही कुमाऊं मण्डल में एक औऱ हाईटेक लैब स्थापित की जाएगी, जिससे सुशीला तिवारी अस्पताल की लैब पर दबाव तो कम होगा ही साथ ही टेस्टिंग में भी तेजी आएगी। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में हाइटेक लैब बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई। प्रदेश में यह पहली उच्च स्तरीय बायो सेफ्टी-थ्री प्रयोगशाला होगी।

बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड की सबसे उच्च स्तर की कोरोना टेस्टिंग लैब होगी। इसमें कोविड-19 के साथ ही सभी किस्म के अन्य वायरस की जांच भी की जाएगी। करीब तीन करोड़ की लागत वाली अत्याधुनिक प्रयोगशाला की क्षमता भी बेहतर होगी, जहां एक दिन में एक हजार नमूनों की जांच की जा सकेगी।