देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देर रात हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के समय अचानक एक विस्फोट जैसी तेज आवाज आई। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने सड़क पर चार मजदूरों के शव पड़े देखे। पास में एक स्कूटर गिरा हुआ था और दो घायल तड़प रहे थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां मजदूर गिरे, वहां की एक फीट ऊंची दीवार भी टूट गई। अनुमान है कि कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी, जिससे यह भयानक दुर्घटना हुई।
घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि हादसा एक होंडा सिटी कार से हुआ, लेकिन बाद में घटनास्थल पर मर्सिडीज बेंज का लोगो और अन्य निशान मिलने से पुष्टि हुई कि यह कार मर्सिडीज थी। कार का रंग काला या डार्क ग्रे बताया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत शहरभर में नाकाबंदी कर दी और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए। मसूरी रोड से लेकर मालदेवता क्षेत्र तक सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।