हाईस्कूल टॉपर प्राची चेहरे पर उगे बालों को लेकर हुई ट्रोल, मायूस होकर बोली एक दो नंबर कम ही आ जाते, कम से कम लोग मेरे चेहरे के लिए तो कुछ नहीं बोलते

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 10वीं की सीतापुर जिले की छात्रा प्राची निगम ने टॉप किया है। लेकिन लोग उनकी मेहनत उनके नंबरों छोड़ कर…

n603895990171430112985699c393960b92029210e60cfcd1638f6b7ce54b03969c95409cc486866d3d55ee

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 10वीं की सीतापुर जिले की छात्रा प्राची निगम ने टॉप किया है। लेकिन लोग उनकी मेहनत उनके नंबरों छोड़ कर उनके शरीर की बनावट पर ध्यान दे रहें है। जिसका अफसोस प्राची निगम को बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा अच्छा होता कि बोर्ड परीक्षा में दो नंबर कम आ जाते। कम से कम लोग मेरे चेहरे के लिए तो कुछ नही बोलते।

टॉपर प्राची के चेहरे पर लड़कों जैसे बाल है जिसकी वजह से प्राची की सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। प्राची को अपनी सफलता पर खुश होना चाहिए था लेकिन वह मायूस हैं। बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारे इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर बात हो रही है।मैं कैसी दिखती हूं लोगों ने सवाल कर नोटिस करा दिया। इस ट्रोलिंग और भीड़ को देखकर सोचती हूँ कि मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता। मैं टॉप नहीं करती तो लोगों का मेरी शक्ल पर ध्यान नहीं जाता।
प्राची आगे कहती है कि आज तक कभी भी किसी ने हमारे चेहरे पर उगे बाल के कारण कुछ नहीं कहा।पर टॉप करने के बाद मुझे इसे लेकर ट्रोल किया जा रहा है। प्राची कहती हैं कि रिजल्ट आने के बाद मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया था।मुझे ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि प्राची ने ट्रोलर्स को शुक्रिया कहा है कि उन्हें इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया ने इतना फेमस कर दिया है।

बता दें कि प्राची निगम हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर है। प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल किए और 98.50 प्रतिशत से पास हुईं।।प्राची सीतापुर के बाल विद्या कॉलेज में पढ़ती हैं।