हाई रिस्क कांटेक्ट के तीन व एक अन्य की रिपोर्ट आई पाँजिटिव
अल्मोड़ा, 05 अगस्त 2020- अल्मोड़ा में हाई रिस्क कांटेक्ट के एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद केरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो गया है.
सोमवार को चार लोगों की रिपोर्ट पाँजिटिव आई जिसमें दो दिन पहले पाँजिटिव आए पुलिस कर्मी (खूफिया विभाग) का पुत्र, भाई, भाभी शामिल है.
पू्र्व में पाँजिटिव आए युवक की पत्नी और बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसके अलावा रामपुर के एक श्रमिक की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आई है. यह सभी रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से आई है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें