हाईकोर्ट के हड़ताल खत्म करने के निर्देश

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद पिछले दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गयी है। हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार से यातायात…

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद पिछले दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गयी है। हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार से यातायात व्यवस्था पटरी में आने की उम्मीद है। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ और न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए तत्काल प्रभाव से हड़ताल समाप्त करने का फैसला सुनाया। साथ ही सरकार से दो सप्ताह के भीतर हड़तालियों की मांगों पर कार्यवाही करने को कहा। गौरतलब है कि केएमओयू की हड़ताल से पूरे कुमाऊ में परिवहन व्यवस्था पटरी से उतर गयी थी और आज से टैक्सी संचालकों के भी समर्थन में उतरकर हड़ताल मे ंसक्रिय भागीदारी करने से हालत और ज्यादा खराब हो गयी थी। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में हड़ताल समाप्त करने और सरकार से दो सप्ताह के भीतर मांगों पर कार्यवाही करने को कहा।इधर कोर्ट के फैसले के बाद से सड़कों पर टैक्सिया नजर आने लगी। अब बुधवार के बाद ही परिवहन व्यवस्था पटरी पर आ पाने की उम्मीद है।