​हाईकोर्ट ब्रेकिंग: ​फिर टली पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण की सुनवाई, अब इस तिथि को होगी सुनवाई

डेस्क। पूर्व सीएम हरीश रावत के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई टल गई है। प्रकरण के लिए नियुक्त हुए न्यायमूर्ति…

डेस्क। पूर्व सीएम हरीश रावत के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई टल गई है। प्रकरण के लिए नियुक्त हुए न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने 30 सिंतबर को मामले की सुनवाई के लिए तिथि तय की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम हरीश रावत पर 2016 में विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा था। इस स्टिंग प्रकरण की लंबे समय से सीबीआई जांच चल रही है। शुक्रवार यानि आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन एक बार ​फिर से सुनवाई टल गई है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के अधिवक्ताओं ने कोर्ट द्वारा निर्धारित 1 अक्टूबर से पहले सुनवाई को लेकर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे ने मामले की सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। मुख्य न्यायाधीष रमेश रंगनाथन ने केस को सुनने की जिम्मेदारी न्यायमूर्ति सुधांशू धूलिया को दी थी।