देहरादून के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में लगा था हिडन कैमरा, ऐसे पड़ी लोगों की नजर

Hidden Camera in Anandam Restaurant: देहरादून के प्रतिष्ठित आनंदम रेस्टोरेंट की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह…

n6267839131723791954876dd1e540ad275b474e360a191687a0f6834ede91954675725da0aa1f985ee7629

Hidden Camera in Anandam Restaurant: देहरादून के प्रतिष्ठित आनंदम रेस्टोरेंट की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह चकराता रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ था। होटल में खाना खाने पहुंचे कुछ ग्राहकों की अचानक इस कैमरे पर नजर पड़ी तो वहां बवाल हो गया। देर रात कैंट कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


नोएडा की एक महिला अधिवक्ता परिवार सहित गुरुवार को रात करीब 9:30 बजे खाना खाने के लिए होटल गई थी। जब वो बाथरूम गई तो वहां एक सफाई कर्मचारी मौजूद था। अन्य लड़कियां भी बाथरूम गई तो कर्मचारी अंदर बाहर कर रहा था जिसे देखकर वह अचंभित हो गई।

इसके बाद एक महिला युवती बाथरूम गई तो उनकी नजर छत पर पड़ी तो देखा वहां एक कैमरा लगा हुआ था, जिसकी उन्होंने फोटो ले ली। इसके बाद रेस्टोरेंट में बवाल मच गया। कुछ ही देर बाद बाथरूम से कैमरा गायब भी कर दिया गया। रेस्टोरेंट मालिक को जब कैमरे की वीडियो दिखाने को कहा तो उन्होंने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया।

होटल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा

आखिरकार मामला कैंट थाने पहुंचा, जहां कैंट कोतवाली पुलिस ने महिला अधिवक्ता की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक व सफाई कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।