सिर्फ 2500 रुपए में देश की सबसे भरोसेमंद बाइक hero splendor plus को ले जाएं अपने घर, चल रहे यह हैं शानदार ऑफर्स

दिवाली के त्योहार पर हीरो मोटोकॉर्प ने स्पलेंडर प्लस बाइक पर कई ऑफर्स शुरू किए हैं। कंपनी जीरो डाउनपेमेंट, नो कॉस्ट EMI समेत कई अन्य…

hero splendor plus self alloy bs vi20200214191501

दिवाली के त्योहार पर हीरो मोटोकॉर्प ने स्पलेंडर प्लस बाइक पर कई ऑफर्स शुरू किए हैं। कंपनी जीरो डाउनपेमेंट, नो कॉस्ट EMI समेत कई अन्य ऑफर्स दे रही है। गौरतलब है कि ये ऑफर्स सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही वैध रहेंगे इसलिए जल्दी फायदा उठाएं।

हीरो स्पलेंडर दशकों से भारतीय परिवारों में एक सदस्य की तरह रहते आया है। इस बाइक से जनता का जुड़ाव हमेशा से ही जबरदस्त रहा है। इसकी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिवाली पर स्प्लेंडर खरीदने वालों के लिए ऑफर्स शुरू किए थे। ये ऑफर्स 31 अक्टूबर को खत्म होने वाले हैं। चलिए जानते हैं, इन ऑफर्स का फायदा कैसे उठाएं।

क्या है Hero Splendor Plus पर ऑफर्स

कंपनी ने 2499 रुपए की मंथली EMI पर बाइक को देने का ऑफर्स दे रखा है। इस के तहत आप हर महीने ये 2499 रुपए चुका के बाइक को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बाइक को जीरो डाउनपेमेंट पर खरीदना चाहते हैं, तो इसका विकल्प भी कंपनी देती है।

Hero Splendor Plus Xtecके फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) लॉन्च किया है, जो कि कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। स्प्लेंडर एक्सटेक में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं।

Splendor plus XTEC एडिशनकी कीमत

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत 74,000 रूपये रखी गयी है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 88,000 से 91,000 रूपये के बीच हो सकती है। जैसा कि हमने ऊपर इस खबर में बताया है कि ये बाइक आपको 2500 रुपये महीने की किश्त पर भी मिल सकती है।

आप अगर बजट बाइक और एक भरोसेमंद गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो हमें आशा है कि स्प्लेंडर प्लस आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा।