क्रिसमस पर चलमोड़ा हेरीटेज वेलफेयर सोसायटी ने किया हेरिटेज वाँक

अल्मोड़ा:- क्रिसमस पर्व पर चलमोड़ा हेरीटेज वेलफेयर सोसायटी द्वारा एडम्स व बडन मैमोरियल चर्च में स्कूली बच्चों के साथ हेरीटेज वाँक किया | इस मौके…

अल्मोड़ा:- क्रिसमस पर्व पर चलमोड़ा हेरीटेज वेलफेयर सोसायटी द्वारा एडम्स व बडन मैमोरियल चर्च में स्कूली बच्चों के साथ हेरीटेज वाँक किया | इस मौके पर बच्चों को चर्च इमारत की एेतिहासिकता की जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि अल्मोड़ा का पुराना चर्च आर्मी कैंट क्षेत्र में था | एसडीएम विवेक राय ने भी प्रतिभागी बच्चों को कई जानकारियां दी | एडम्स व रैमजे स्कूल के इतिहास की जानकारी बच्चों को दी गई | इस मौके पर कुमांऊ केसरी बद्रीदत्त पांडे के पौत्र कर्नल आरएन पांडे, तनीषा तिवारी, वीरेन्द्र पथनी, देवेन्द्र बिनवाल, पीएस कार्की, राकेश, शशि उनियाल, प्रकाश उनियाल आदि मौजूद थे | बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी इस मौके पर किया गया |