यहां भिखारियों की सूचना देने पर मिल रहा है 1 हजार का इनाम,व्हाट्सएप नंबर जारी

बाल भिक्षुको से इंदौर को पूरी तरह मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक प्रभावी और गति देने के लिए कलेक्टर…

बाल भिक्षुको से इंदौर को पूरी तरह मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक प्रभावी और गति देने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए। इंदौर में भिक्षा वृत्ति में लगे बच्चों की जानकारी देने वाले नागरिकों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बाल भिक्षा से जुड़े बच्चो की सूचना देने के लिए 9691729017 यह व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। वही इन बच्चो की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी की जाएगी।

किसी भी बच्चो को भिक्षा लेते हुए देखे तो उसकी फोटो और लोकेशन दिए गए नंबर पर सूचना दे सकते है। यदि यह जानकारी सही पाई गई तो उस व्यक्ति को एक हजार रूपये का इनाम भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक से अधिक बार सूचना देने वाले को अलग से सम्मानित भी किया जाएगा।

वही एआईसीटीएसएल और पुलिस कंट्रोल रूम में महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी बैठकर नजर रखेंगे। वही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि अभी तक तक बच्चों से भिक्षा वृत्ति कराने पर तीन दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभियान के तहत 17 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।