यहां चाचा नेहरू के जन्मदिन समारोह की रही धूम, कार्यक्रम के साथ ही मनाया गया स्कूली बच्चों का जन्मदिन

Here was the birthday celebration of Uncle Nehru. Celebrated the birthday of school children with the program

tanakpur 2 2
bal diwas

टनकपुर सहयोगी। बाल दिवस के अवसर पर राजकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय छीनीगोठ मे सामूहिक जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के साथ नवम्बर माह मे जन्मे आठ छात्र छात्राओं का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया।

tanakpur 1 1

बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।संचालक शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बच्चों को उन्नति का आधार स्तंभ मानते हुए उज्ज्वल भारत में पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर आधारित महत्वपूर्ण बिंदुओं को सांझा किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैक टनकपुर के प्रबंधक एस निवासन तथा प्रधानाचार्य छोटे लाल वर्मा द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया ।सभी बच्चों को आकर्षक उपहार प्रदान किये गये।विद्यालय के शिक्षको द्वारा प्रतिमाह बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस मनाये जाने की अनूठी परम्परा का आयोजन किया जा रहा है।जिससे बच्चों की खुशियों को आपस मे साझा किया जा रहा है।

बैंक प्रबंधक एस निवासन ने शिक्षको के आयोजन को सामाजिक भेदभाव को दूर करने का शानदार प्रयास बताया।उन्होने छीनीगोठ विद्यालय को 10 कम्पुटर देने का वादा किया।इस अवसर पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।सभी बच्चों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।मध्यान्न भोजन में पनीर,चावल भोज करवाया गया।

tanakpur 2 2

इसके अलावा विवेकानंद विधा मंदिर इंटर कालेज दयानंद इंटर कालेज सेंट फ्रांसिस सरस्वती शिशु मंदिर सहित सभी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म उत्सव बनाया गया वहीं विवेकानंद विधा मंदिर इंटर कालेज में विधायक के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विधालय के शिक्षक राकेश पांडेय ललित मोहन जोशी सुरेश चंद्र जोशी जगदीश बोहरा संदीप जोशी प्रभा पांडे किरन सुशीला उप्रेती सहित अभिभावक लछी राम विश्वकर्मा,गीता देवी,प्रधानाचार्य सी0एल0वर्मा,बेचन यादव,राजेन्द्र बिष्ट,अकबर अली,पल्लव जोशी,रचित बल्दिया पवन कुमार,ओम प्रकाश,उमेश भट्ट,बच्ची बिष्ट मौजूद थे।

tanakpur 3 1

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें।

Click here to Like our Facebook Page

https://www.facebook.com/www.uttranews/

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..