उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। धौलादेवी के पालड़ीगूंठ निवासी मोहन सिंह सिंग्वाल को गांव की जनता ने तीसरी बार ग्राम प्रधान के पद पर जिताया है। सिंग्वाल की माता आनंदी सिंग्वाल बीडीसी और भाभी दुर्गा सिंग्वाल भी प्रधान का चुनाव जीत चुकी हैं।
एक प्रकार से 2003 से पंचायत का कोई न कोई पद इस परिवार के पास है। इस बार मोहन सिंग्वाल ग्राम प्रधान का चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 123 वोटों से चुनाव जीता और 218 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश सिंह को पराजित किया। प्रकाश को 84 मत हासिल हुए।