shishu-mandir

यहां छात्र संघ ने परिसर में जड़े ताले,दूसरी पाली की परीक्षा रोकने की दी चेतावनी,पुलिस बल की मौजूदगी में शुरु हुई परीक्षा

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
vpkas advt
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा- कुमाँऊ विश्वविधालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में शुक्रवार को जमकर हगांमा हुआ। यही नहीं आक्रोशित छात्रों ने दूसरी पाली की परीक्षा नहीं कराने देने का ऐलान करते हुए पूरे परिसर के कमरों में तालाबंदी कर दी। छात्र और शिक्षकों के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई यहां तक कि​ आवेश में दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश करते का मुंहजुबानी आरोप भी लगाया।

student 1


स्थिति बिगड़ते देख कोतवाली से कोतवाल अरुण वर्मा की मौजूदगी में पुलिस बल ने स्थिति संभालने का प्रयास किया। इस दौरान छात्र संघ और परिसर प्रशासन की बीच धक्का मुक्की हुई।
छात्रों की पुलिस से भी नोक-झोक हुई। सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्र अपनी मांगों को लेकर परिसर में धरने पर बैठ गए और परिसर प्रशासन पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया कहा कि कई छात्रों का फार्म सबमिट नहीं हुआ है उनका पूरा साल बर्बाद होने की कगार पर है। दीपक उप्रेती ने कहा कि छात्र परिसर की मांगों को लेकर पहले भी आंदोलन कर चुके हैँ। लेकिन एक माह बाद भी मांग पूरी नही हुई है। उन्होंने कहा कि कक्षा कक्षों में मौसम के हिसाब से पंखे या हीटर की व्यवस्था करने की मांग भी छात्रसंघ ने की है इस मांग की भी उपेक्षा की जा रही है।

student 3

नारेबाजी और धरने से शुरू हुआ यह हंगामा आक्रोश में तब्दील हो गया और नाराज छात्रों ने आज स्पेशल बैक की परीक्षा नही कराने देने का ऐलान कर दिया। दूसरी पाली की यह परीक्षा दो बजे से शुरू होनी थी। अंतिम समय पर परिसर प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। बाद में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस छात्रों को समझाने पर कामयाब हुई और पुलिस के पहरे में कमरा खुलवा कर परीक्षा शुरु करवाई। इस पूरे घटनाक्रम में पूरे दिन कालेज परिसर में माहौल गहमा गहमी का रहा।

student 3 1

इधर परिसर निदेशक प्रो.आरएस पथनी ने कहा कि छात्रों की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता में है। कुछ समय जरूर लगता है। यहीं नहीं कमरों में मौसम के अनुरूप जरूरी उपकरणों की व्यवस्था भी की जा रही है। लेकिन छात्र अचानक परीक्षा रोकने में अड़ गए हैं। जबकि पहली पाली की परीक्षा हो गई है।

student 4

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

must read it

https://uttranews.com/2019/11/15/breaking-news-11-years-to-the-main-accused-caught-transporting-ganja-and-5-to-5-years-sentence-to-two-other-accused-the-special-sessions-judge-gave-the-verdict-here/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/15/breaking-news-bjp-national-executive-president-jp-nadda-arrives-in-dehradun-holds-a-grand-welcome-will-meet-with-mps-and-mla/