यहां स्कूल में गार्ड की डंडे से पीटकर कर दी हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर…

Here the school guard was beaten to death with a stick, police is investigating the case

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। वही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजोली गांव निवासी बालू नाई नामक शख्स लगभग (60 वर्ष) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही इकबालपुर स्थित देवपुर में एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि बीते शाम भी बालू नाई स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी पीछे से एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांध कर आया और गार्ड को पीछे से लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने गार्ड के हाथ से डंडा छीना और उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जिसके बाद आरोपी गार्ड को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया।वहीं घायल गार्ड का बेटा उसके लिए खाना लेकर पहुंचा तो उसने अपने पिता को घायल अवस्था में नीचे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद गार्ड को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

वहीं हायर सेंटर ले जाते समय गार्ड ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं मारपीट की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है ।मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।