यहां दिलदार बॉस ने महिला कर्मचारियों को गिफ्ट में दिया डायमंड गिफ्ट, वीडियो हो रही वायरल

दिवाली पर एक कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है महिला बॉस अपनी सभी महिला कर्मचारियों को…

Here the kindhearted boss gifted diamonds to his female employees, the video is going viral

दिवाली पर एक कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है महिला बॉस अपनी सभी महिला कर्मचारियों को गिफ्ट में डॉयमंड पेंडेंट और चेन से रही है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है और इसकी खूब सराहना हो रही है।

वीडियो में कई महिला कर्मचारी एथनिक वियर में खड़ी नजर आती हैं।और सामने माइक लेकर उनकी बॉस उन्हें संबोधित करती हैं। बॉस कहती हैं कि सभी लोग अपनी आंखें बंद कर लीजिए कोई चीटिंग नहीं करेगा।फिर कर्मचारी आंखें बंद कर लेती हैं।और बॉस सबके हाथों में गिफ्ट रखती जाती हैं और कहती हैं अभी कोई आंखें नहीं खोलेगा ।गिफ्ट देखने में एक ज्वेलरी बॉक्स नजर आती है, जिसमें से रोशनी निकल रही होती है।


बॉस बार-बार कहती हैं कि कोई तनाव में आकर आंखें न खोले। जब मैं कहूंगी तभी सभी लोग एक साथ आंखें खोलना। बॉस कहती हैं कि अगर आंखें खोलोगी तो मजा नहीं आएगा। कर्मचारी आंखें खोलती हैं तो सामने नेकलेस पाती हैं। बॉस कहती हैं कि हमने आपके लिए डॉयमंड पेंडेंट और चेन बनाई है।फिर एक-एक कर्मचारी आकर बॉस के गले लगती हैं।

यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसमें बॉस की पहचान और कंपनी का नाम अज्ञात है।पर वीडियो पर कमेंट करने वाले लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस कंपनी में कोई नौकरी है।इस क्लिप को लाखों बार देखा गया है और हजारों कमेंट, रिपोस्ट और लाइक मिले हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी टीम के प्रति इस तरह के यादगार और मूल्यवान उपहाप को देने के लिए बॉस की प्रशंसा की है।

https://www.instagram.com/reel/DBu7VWTKqvF/?igsh=MXF5MDhudmZndHN3bQ==