यहां वन विभाग की टीम ने विश्व के सबसे बड़े साइज के विशालकाय पाइथन (अजगर) का किया रेस्क्यू

नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पटवाडांगर नामक स्थान पर मंगलवार देर रात एक पाइथन आने की सूचना वन विभाग को मिली। मनोरा रेंज में…

IMG 20240620 WA0297

नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पटवाडांगर नामक स्थान पर मंगलवार देर रात एक पाइथन आने की सूचना वन विभाग को मिली। मनोरा रेंज में पड़ने वाले पटवाडांगर गांव से इस विशालकाय पाइथन को रैस्क्यू करने में टीम जुट हुई।

वन विभाग टीम के आर.ओ.मुकुल शर्मा के नेतृत्व में रात 11 बजे इस पाइथन को रैस्क्यू करने पहुंची। सांप प्रजाति में विश्व के सबसे बड़े साइज का यह अद्भुत प्राणी गांव में पत्थर की बनी पानी की टंकी में छुपा था। वन विभाग का स्नेक कैचर निमिष दानु की मदद से गले तक पानी से भरे टैंक में पाइथन को रैस्क्यू करने उतरा। कड़ी मशक्कत के बाद निमिष ने इस 60 किलो वजनी पाइथन पर रात 12 बजे काबू पाया और टीम इसे नैनीताल स्थित जी.बी.पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ले आई।

निमिष ने बताया कि इस बिना जहर वाले पाइथन को प्राथमिक इलाज के बाद कालाढूंगी के जंगलों में छोड़ दिया गया।