उत्तराखंड में बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई जब दोनों भाई-बहन अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए दोनों को मूर्छित अवस्था में परिजन नागरिक अस्पताल ले गए जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने दोनों भाई बहनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक भाई बहनों में 19 वर्षीय सुमित सिंह और 22 वर्षीय सुहानी राणा थे। यह घटना सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सजना गांव की है। खबर मिलने के बाद ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और हर कोई इस घटना से बेहद दुखी हो रहा है। ऐसे में परिजनों का भी रो रो के बुरा हाल हो गया है।