यहां नशामुक्ति के लिए आगे आ रहे बच्चे

नशामुक्त गांव बनाने में ग्रामीणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका : फुलारा विद्या भारती की ओर से तैलीहाट गांव में हुआ ग्राम गोष्ठी का आयोजन बच्चों ने…

bage

नशामुक्त गांव बनाने में ग्रामीणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका : फुलारा

विद्या भारती की ओर से तैलीहाट गांव में हुआ ग्राम गोष्ठी का आयोजन

बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिए ग्रामीणों को दिया नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश

बागेश्वर। शिक्षा के क्षेत्र में देश-प्रदेश में नए आयाम स्थापित कर रही विद्या भारती ने अब गांवों को नशामुक्त करने, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ का बीड़ा उठाने के लिए भी कमर कस ली है। इस अभियान के तहत तैलीहाट गांव में ग्राम गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक गिरीश फुलारा ने कहा कि गांव को नशामुक्त करने में ग्रामीणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा यदि ग्रामीण अपने अपने गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लें तो अवश्य एक दिन समूचा पहाड़ व्यसन मुक्त हो जाएगा। कहा कि इसके लिए प्रत्येक ग्रामीणों को अपने गांव में शराब समेत अन्य मादक पदार्थों का बहिष्कार करना होगा। महिलाओं को शराबियों को गांव से बाहर खदेड़ना होगा।

इस मौके पर शिशु मंदिर के बच्चों ने नशे पर अपनी बेबाक बातें ग्रामीणों के सामने रखीं। शिशु मंदिर की बहिनों की ओर से नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वछ भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। शिशु मंदिर के आचार्य हेम चन्द्र जोशी ने विद्या भारती की योजना रचना और ग्राम गोष्ठी के उद्देश्यों से अवगत कराया। गोष्ठी में ग्रामीणों की ओर से भी विचार व्यक्त किए। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमला देवी ने की। इस दौरान शिक्षिका लता काण्डपाल, ग्रामीण दयाल काला, पूरन चंद्र जोशी, विशन सिंह काला, राधिका देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विद्या भारती की इस पहल की सराहना की।