यहां हैं राम की चरण पादुका, रामनवमी के दिन श्रद्धालु करते हैं दर्शन

यहां देखें पूरा वीडियो अल्मोड़ा। आज राम नवमी का महापर्व है, सुबह से ही अल्मोड़ा के मल्ला महल स्थित राम शिला मंदिर में श्रद्धाुओं की…

यहां देखें पूरा वीडियो

चरण पादुका के दर्शन को उमड़ी भीड़

अल्मोड़ा। आज राम नवमी का महापर्व है, सुबह से ही अल्मोड़ा के मल्ला महल स्थित राम शिला मंदिर में श्रद्धाुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लोगों ने पूजा अर्चना कर मंदिर में रामचरण पादुकाओं के दर्शन किए और मनोकामनाएं मांगी। इस मंदिर की यह मान्यता है कि यहां भगवान राम की चरण पादुकाएं हैं। नागरशैली में बने इस मंदिर का निर्माण चंदवंशी राजा रुद्रचन्द ने 1588 में इसका निर्माण किया था, माना जाता है कि राम नवमी के दिन भगवान राम के चरण पादुका के दर्शन से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।
कलक्ट्रेट में निर्मित इस मंदिर में सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में चरण पादुकाओं के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मंदिर में पहुंची महिलाओं ने कहा कि हर वर्ष वह इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करती हैं।