यहां बीच सड़क पर चलता ट्रक बना आग का गोला, मचा हड़कंप

इन दिनों जैसे लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है वैसे ही आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है। कहीं जंगल धधक रहे…

IMG 20240518 173354

इन दिनों जैसे लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है वैसे ही आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है। कहीं जंगल धधक रहे हैं तो कहीं घरों और वाहनों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब शनिवार को नैनीताल – हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई।

इस दौरान ट्रक जलकर राख हो गया। वही इसकी राहगीरों द्वारा सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और ट्रक पर लगी आग पर काबू पाया। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ सामान लेकर जा रहा ट्रक जैसे ही एनसीसी कैंप रानीबाग के समीप पहुंचा तो अचानक बीच सड़क में चलते ट्रक पर आग लग गई।

ट्रक पर लगी आग से उठ रही लपटे देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया था। वही मौके पर फायर की टीम ने आग पर काबू पाया।सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया कि ट्रक चालक ने आग लगते ही ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।