हरियाणा के हिसार में मय्यड़ के पास बड़ा एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। बस ने कार और बाइक में टक्कर मार दी। आज सुबह (गुरुवार) बस 40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
इसी बीच बस की ब्रेक फेल हो गया।इस दौरान लोगों ने बस ड्राइवरों को खूब पीट दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिसकर्मी का कहना है कि ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई। बस आगे जा रही दो कारों से टकरा गई और आगे जा रही बाइक को कार की टक्कर लगी।