यहां स्कूल बस ने तीन लोगों को मारी टक्कर, लोगों ने ड्राइवर की कर दी पिटाई

हरियाणा के हिसार में मय्यड़ के पास बड़ा एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार…

n6200839511719800600388f6c32549be747388c910a01fca4869b5a239912c23ca3de6322fac02d1e42880

हरियाणा के हिसार में मय्यड़ के पास बड़ा एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। बस ने कार और बाइक में टक्कर मार दी। आज सुबह (गुरुवार) बस 40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

इसी बीच बस की ब्रेक फेल हो गया।इस दौरान लोगों ने बस ड्राइवरों को खूब पीट दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिसकर्मी का कहना है कि ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई। बस आगे जा रही दो कारों से टकरा गई और आगे जा रही बाइक को कार की टक्कर लगी।