यहां अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, एक की मौके पर मौत,अन्य घायल

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते सात आठ बजे सड़क हादसा हो गया। यहाने एक कार हल्द्वानी से रानीखेत के तरफ जा रही थी तभी कार…

Almora: A truck loaded with cylinders fell into the river here, two people including the driver died

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते सात आठ बजे सड़क हादसा हो गया। यहाने एक कार हल्द्वानी से रानीखेत के तरफ जा रही थी तभी कार के ब्रेक फेल हो गए, और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार छह लोग सुरक्षित हैं।घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर खैरना पुलिस मौके पर पहुंचकर लक्ष्मण सिंह उम्र 37 वर्षीय पुत्र नारायण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली को स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी सीएचसी उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉ. अनिल गंगवार ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में वाहन चालक त्रिलोक सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र मदन सिंह उनकी पत्नी उमा बिष्ट उम्र 35 वर्ष श्रेष्ठ उम्र 16 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह,अनुज उम्र 13 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह चारों निवासी वार्ड नंबर 1 सिडकुल रोड सितारगंज, निशा सिंह उम्र 30 वर्ष पत्नी लक्ष्मण सिंह, नियान सिंह उम्र 6 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली हादसे में बाल बाल बच गए।वही कोश्याकुटोली एसडीएम बीसी पंत ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। बुधवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा।