मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में बुधवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वही इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई, वही 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 8:30 बजे खंडवा से बुरहानपुर जा रही आर्य बस क्रमांक एमपी 12 P 1144 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जो कि ओवरटेक करने के चलते पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस दुर्घटना में करीब 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की इसमें मौत भी हुई है। वह साधू वेश में था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से खंडवा लाया गया। बड़ी संख्या में घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान नगर से भी कई युवा मदद के लिए जिला अस्पताल में मौजूद हैं। पुलिस ने फिलहाल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है, साथ ही शहर की मोघट थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है। बताया जा रहा है कि करीब 10 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
बस में सवार घायलों ने बताया कि बस खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रही थी, इस दौरान जिला मुख्यालय से कुछ दूर निकलते ही ग्राम पंजरिया के पास बस पलटी खा गई। हालांकि बस तो सामान्य स्पीड में ही चल रही थी लेकिन सड़क पर आए एक स्पीड ब्रेकर पर से गुजरते ही उनकी बस पलटी खा गई। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस में करीब 60 से 70 लोग सवार थे, जिन्हें किसी तरह बस की खिड़कियों से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल खंडवा लाया गया। लगभग 30 घायल हुए हैं। वहीं जगदीश नाथ पिता अम्बरू नाथ (50) निवासी गोगांवा, जिला खरगोन की मौत हो गई।