यहां भालू ने युवक पर हमला कर गंभीर रूप से किया घायल, उपचार के दौरान मौत

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के ओसला गांव में भालू ने युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक…

here a bear attacked a young man and seriously injured him he died during treatment

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के ओसला गांव में भालू ने युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को डंडी कंडी के सहारे चार किमी दूर ढाडमीर तक पहुंचाया।

जहां से उसको निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मोरी थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार दिन में करीब एक बजे ओसला गांव निवासी चैन दास (20) पुत्र रकम दास अपने खेतों में काम करने गया था। जहां भालू ने उस पर हमला कर दिया, उसका शोरगुल सुन ग्रामीणों ने उसे किसी तरह भालू से बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क और स्वास्थ्य सुविधा उचित समय पर मिलती तो गंभीर घायल अनुराग की जान बच सकती थी।