उत्तराखण्ड में इस समय चारधाम यात्रा और सिखों के पवित्र हेमकुंड साहिब यात्रा चल रही है। हर महीने लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे है। लेकिन इन यात्राओं पर कुदरत की मार भी पड़ रही है।
रविवार को हेमकुंड साहिब से घांघरिया के बीच में अटलाकुड़ी में ग्लेशियर टूट गया। ग्लेशियर के टूटने से हेमकुंड से लौट रहे पांच तीर्थ यात्री बर्फ में फंस गए।तीर्थ यात्रियों के वहां फंसने की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से निकालने का प्रयास किया।
यात्रियों को निकालने के लिए चॉपर भी भेजा गया लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण चॉपर वहां उतर नही सका। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने चार तीर्थ यात्रियो को बाहर निकाला लेकिन महिला का पता नही चल सका। बर्फ में लापता हुई महिला की पहचान कमलजीत कौर(37) पत्नी जसप्रीत सिंह निवासी पंजाब, अमृतसर के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार यह घटना लगभग शाम के 5 बजे घटित हुई।