20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाटp

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब प्रबंध…

News

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बताते चलें कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। बदरीनाथ के 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार लगातार तैयारियों में जुटी है।