उत्तराखंड में नौकरी के लिए यहां करें आवेदन
अहमदाबाद। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिश्व सरमा ने सद्दाम हुसैन से राहुल गांधी की तुलना कर दी है। अहमदाबाद में एक जनसभा में सरमा ने कहा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं और बेहतर होता यदि वह अपना हुलिया सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू या महात्मा गांधी जैसा बनाते। अब इस मामले ने तूल पकड़ता शुरू कर दिया है और सरमा की आलोचनाएं होने लगी है।
वहीं सरमा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि किसी को भी बोलने में भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं।