बहुगुणा को मिला नशे से मुक्ति दिलाने हेतू समाज कार्य श्रेणी में राज्य का पहला डिप्लोमा

चम्पावत में पी एस डब्ल्यू के पद पर कार्यरत हैं बहुगुणा मादक पदार्थो से ग्रसित लोगों की होगी नशे से मुक्ति  नकुल पंत चम्पावत।जिला अस्पताल…

hem chandra bahuguna

चम्पावत में पी एस डब्ल्यू के पद पर कार्यरत हैं बहुगुणा


मादक पदार्थो से ग्रसित लोगों की होगी नशे से मुक्ति 


नकुल पंत

चम्पावत।जिला अस्पताल चम्पावत में कार्यरत हेम बहुगुणा ने मादक पदार्थो से ग्रसित लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने हेतू बंगलुरू से समाज कार्य श्रेणी में  राज्य में पहला डिप्लोमा  प्राप्त किया है।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवम तंत्रिका विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा पिछले वर्ष जून में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय महत्व के निमहान्स डिजिटल अकेडमी द्वारा पूर्णतः ऑनलाइन एवम डिजिटल टूल पर आधारित डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेन्टल हेल्थ फ़ॉर साइकेट्रिक सोशल वर्कर्स के पहले बैच में देश भर के 20 अलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स ने सफलता प्राप्त की है। जिसमे उत्तराखंड से एकमात्र जिला चिकित्सालय चम्पावत में पी एस डब्ल्यू के पद पर कार्यरत हेमचंद्र बहुगुणा ने यह डिप्लोमा प्राप्त किया है।बता दें कि बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हेमचंद्र बहुगुणा फाउंडेशन कोर्स ऑफ एडिक्शन मैनेजमेंट कर रहे हैं। मादक पदार्थो से ग्रसित लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए बैंगलोर में किए जा रहे इस नेशनल मीट कार्यक्रम में  बहुगुणा को निमहान्स द्वारा अप्रैल में आमंत्रित किया गया है। राज्य से इकलौते बहुगुणा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवित्ति को दूर करने में यह डिप्लोमा सहायक होगा।कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को ई कंसल्टेशन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य एवम नशामुक्ति पर सीधे बेंगलुरु के साइकेट्रिस्ट के द्वारा उपचार की व्यवस्था उपलब्ध होगी।उनकी इस सफलता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत डॉ आर पी खंडूरी,सी एम एस जिला अस्पताल डॉ आर के जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहा घाट के अधीक्षक डॉ मंजीत सिंह, चंपावत के प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता सहित चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग चम्पावत ने खुशी जाहिर की है।