shishu-mandir

बहुदेश्यीय शिविर में जरूरतमंदों को मिली मदद,सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

भिकियासैंण सहयोगी|स्याल्दे के देघाट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 180लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर 60 समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया|शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सल्ट सुरेंद्रसिंह जीना ने उज्जवला गैस संयोजनों व दिव्यांगों को आवश्यक उपकरणों का वितरण किया|
शुक्रवार को देघाट शहीद स्मारक में समाज कल्याण द्वारा लगाये शिविर को संबोधित कर विधायक जीना ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचे इसके लिये दूरस्थ क्षेत्रों में भी शिवरों का आयोजन किया जा रहा है|उन्होने सरकारी कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से इसका लाभ वंचित पात्र लोगों तक पहुचाने में सहयोग का आह्वान किया|जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये आवेदन की प्रक्रिया बतायी|इस मौके पर समाज कल्याण के 60 समस्याओं का निराकरण हाथों हाथ हुआ जबकि 24 बद्धावस्था,9विधवा,5 दिब्यांग पेशन के फार्म जमा किये गये|स्वास्थ विभाग ने सात दिव्यांग प्रमाण पत्र ,राजस्व विभाग ने 32 आय प्रमाणपत्र बनाये| विधायक जीना ने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र अल्मोड़ा की ओर से 25 दिब्यागों को उपकरण बाटे| साथ ही ज्योतिका इंन्डेन गैस ऐजेन्सी की ओर से 80 लोगों को उज्जवला गैस बाटी गयी|कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख आनंदी कत्यूरा,डीसीबी डाइरेक्टर ह्दयेश मेहरा,जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन,जिपंस नीमा बंगारी,बीडीओ सोहन लाल,प्रबंधक गैस ऐजेन्सी महेंद्रसिंह बिष्ट, भीमसिंह,पूरन रजवार,अशोक तिवारी, आरएस बंगारी,भैरव ढौडियाल आदि मौजूद रहे|

saraswati-bal-vidya-niketan