Almora reality meet 48th place in Hell 480 International Challenge Competition
अल्मोड़ा, 25 जून 2020
Hell 480 अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिता में अल्मोड़ा निवासी यथार्थ (yatharth) ने 48वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने इस चैलेंज को निर्धारित समय से 6 दिन पहले पूरा कर लिया.
नगर के थाना बाजार निवासी 23 वर्षीय यथार्थ (yatharth) साह ने 46 घंटे 24 मिनट लेकर 482 किलोमीटर की दूरी बीते बुधवार को पूरी की. उन्होंने 22 दिन यानि निर्धारित समय से 6 दिन पहले इस चैलेंज को पूरा किया. Hell 480 रन को पूर्ण करने की तिथि 30 जून है.
यथार्थ(yatharth) ने बताया कि उन्होंने Hell 480 अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिता शुरू होने के 2 दिन बाद दौड़ शुरू की. इस प्रतियोगिता के दौरान 429 प्रतिभागियों में से यथार्थ का दौड़ के दौरान सबसे ज्यादा 18,667 मीटर अबव सी लेवल एलिवेशन गेन भी रहा और उन्हें प्रतियोगिता में 48वां अंतर्राष्ट्रीय स्थान प्राप्त किया.
यथार्थ(yatharth) ने 2018 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में वह आवासीय विवि अल्मोड़ा में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ाते है. उनके पिता अतुल साह यहां थाना बाजार में स्टेशनरी की दुकान चलाते है. माता मनीषा साह गृहणी है.
Hell 480 चैलेंज एक अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज है. जो आम तौर पे मनाली से लेह 480 किमी की दूरी पर दौड़ के पूरा किया जाता है. इस बार कोरोना के चलते यह इवेंट वर्चुअल रखा गया इस प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका, होंग कोंग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया समेत 29 देशों के 429 धावकों ने भाग लिया.
उनकी इस उपलब्धि पर मयूरेश साह, मदन लाल साह, अभय साह, किरन साह, मनोज सिंह पवार, दीपक साह, गिरिराज साह, गिरीश जोशी, गिरीश पाण्डे, मोहित साह, कमल वर्मा, नीरज साह, ललित कार्की, निखिलेश पवार, भगवान लटवाल, रोहित भट्ट, अक्षत महाजन आदि ने उन्हें बधाई दी है.
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है