काठमांडू में हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पांच लोगों की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में बुधवार को पहाड़ों से टकरा कर एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार सभी पांच लोगों…

Helicopter met with an accident in Kathmandu, five people died

नेपाल की राजधानी काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में बुधवार को पहाड़ों से टकरा कर एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी अधिकारियों ने दी।

नुवाकोट जिले के सरकारी प्रशासक कृष्ण प्रसाद हुमागाई ने बताया कि मलबे से चार पुरुषों और एक महिला के शव निकाले गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के बचाव दल क्षेत्र में पहुंच गए हैं तथा अभियान में सहायता के लिए दो हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं। दुर्घटना सूर्यचौर क्षेत्र में जंगल के बीच एक पहाड़ पर हुई।

हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह स्याप्रुबेशी शहर की तरफ जा रहा था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह हेलीकॉप्टर नेपाल की विमानन कंपनी ‘एयर डायनेस्टी’ का था और उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही टावर से इसका संपर्क टूट गया था। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चारों यात्री चीन के नागरिक थे वहीं पायलट नेपाल का नागरिक था।