shishu-mandir

चंपावत जिले में भारी बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिले

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

चंपावत जिले के पाटी तहशील के अन्तर्गत खेतीखान, देवीधुरा, पाटी सहित पूरे क्षेत्र में रात में बर्फ बारी होने से सुबह का नजारा देखने योग्य था। जहां तक नजर जाती वहां तक जमीन,पेड़ पौधे सब बर्फ से ढके थे। ऐसा लग रहा था मानो प्रकृति ने सेफेद चादर ओढ़ ली हो। हालांकि कि बर्फ कुछ दिनों पहले भी गिरी लेकिन इस बार ज्यादा बर्फ गिरी है। बर्फ गिरने से जिले में आये पर्यटकों को आनन्द मिला और खूब मस्ती भी की लेकिन गांव में रह रहे लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। रात से ही खेतीखान के तपनीपाल, सहित अनेक जगह बिजली न होने से परेशानी बढ़ी वहीं रोजमर्रा का सामान लाने,घर में पाल रखे जानवरों के लिए चारा लाने की परेशानी बढ़ जाती है, वहीं पानी के लिए बर्फ को ही पिघलाना पड़ता है।

new-modern
gyan-vigyan

ग्रामीणों का कहना है कि बर्फ गिरने से पेड़ पौधों में लगने वाले रोग दूर होते हैं, तो जमीन में पानी की मात्रा बढ़ती है जिससे पानी के स्रोत रिचार्ज होते हैं और फसल अच्छी होती है, किसानों के साथ साथ बाहर से आये पर्यटकों के लिए यह नजारा बहुत खास होता है यही देखने के लिए हजारों किलोमीटर दूर से लोग चंपावत आते हैं। लगभग जिले के पूरे पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ गिरने के समाचार मिल रहे हैं।