बेंगलुरु में भारी बारिश से बेसमेंट कमजोर और इमारत भरभराकर गिरी, पांच की मौत

बेंगलुरु में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई जिससे पांच मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। यह घटना शहर के हेनूर इलाके…

Heavy rains in Bengaluru weakened the basement and the building collapsed, five died

बेंगलुरु में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई जिससे पांच मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। यह घटना शहर के हेनूर इलाके में भारी बारिश के बीच हुई। हादसा मंगलवार को देर रात के समय हुआ था।

जिसमें एक मजदूर की मौत और 7 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। मलबे से देर रात ही 8 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया था।

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि बेंगलुरू के पूर्वी भाग में होरमावु अगरा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है। बुधवार सुबह इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बेंगलुरु पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने मृतकों के नाम जारी कर दिए हैं, जिनमें अरमान, त्रिपाल, मोहम्मद साहिल, सत्यराजू शामिल हैं। प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता का आश्वासन दियाहै है

मौके पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौजूद है। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा था, ‘मुझे बताया गया कि यह एक अवैध इमारत है, इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। खैर, सभी अवैध निर्माण को रोकें और सर्वेक्षण करें। मैं सब रजिस्ट्रार से भी कहूंगा कि वे भूमि का हस्तांतरण न करें। निश्चित रूप से अधिकारी, ठेकेदार और मालिक पर कार्रवाई होगी।

अहमद, जिनके पास साइट पर टाइल के काम का ठेका था। उनका दावा है कि जब इमारत ढही, तब 20 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें टाइल वर्कर, कंक्रीट वर्कर और प्लंबर शामिल थे।अहमद ने आरोप लगाया कि बेसमेंट कमजोर था, जिसकी वजह से इमारत ढह गई। इमारत सात मंजिला थी, लेकिन सूत्रों से पता चला कि सिर्फ चार मंजिलों के लिए ही अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद निर्माण किया गया।