भारी बारिश से तबाही, 35 लोगों की गई जान, राज्य सरकार ने छुट्टी की करी घोषणा

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। जिसकी वजह से दोनों राज्यों में अभी तक 35 लोगों की मौत…

Heavy rains cause devastation, 35 people died, state government declared holiday

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। जिसकी वजह से दोनों राज्यों में अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वही कई क्षेत्रों में सड़कों और रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से संपर्क टूट गया है और हजारों एकड़ कृषि फसल जलमग्न हो गई हैं।

विजयवाड़ा में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, और जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ राहत बचाव कार्य कर रही है और ड्रोन के माध्यम से खाने और मेडिकल का सामान पहुंचाया जा रहा है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने लगातार हो रही बारिश के चलते 3 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है। पिछले तीन दिनों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अप्रत्याशित बारिश और बाढ़ के कारण 35 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने स्थिति से निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। तेलंगाना में वर्षाजनित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि पड़ोसी आंध्र प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश राज्य मौसम विभाग ने 3 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कम से कम नौ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में सौराष्ट्र, कच्छ, ओडिशा, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, माहे और गुजरात सहित कई क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।