Ranikhet- पर्यटक नगरी में अचानक ओलावृष्टि से क्षेत्र कड़क ठंड की चपेट में

रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में मौसम के करवट बदलते ही शुक्रवार सायं छ: बजे के समय अचानक हुई ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए जन…

IMG 20220225 WA0002

रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में मौसम के करवट बदलते ही शुक्रवार सायं छ: बजे के समय अचानक हुई ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया। इस दौरान चारों तरफ सफेदी की चादर बिछ गई। जिस कारण क्षेत्र में कड़क ठंड पुनः शुरू हो गई।

पर्यटक नगरी में बीती देर रात्रि को बारिश होने व शुक्रवार सुबह साफ रहने के उपरांत सायं के समय अचानक मौसम के करवट बदलते ही झमाझम ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया। लगातार चन्द समय तक हुई ओलावृष्टि से चारों ओर सफेदी की चादर बिछ गई। ।