रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में मौसम के करवट बदलते ही शुक्रवार सायं छ: बजे के समय अचानक हुई ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया। इस दौरान चारों तरफ सफेदी की चादर बिछ गई। जिस कारण क्षेत्र में कड़क ठंड पुनः शुरू हो गई।
पर्यटक नगरी में बीती देर रात्रि को बारिश होने व शुक्रवार सुबह साफ रहने के उपरांत सायं के समय अचानक मौसम के करवट बदलते ही झमाझम ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया। लगातार चन्द समय तक हुई ओलावृष्टि से चारों ओर सफेदी की चादर बिछ गई। ।