बारिश का कहर : धारचूला में दर्जनों मकान पानी में डूबे, महिला की मौत

पिथौरागढ़। भारी बारिश और बादल फटने से जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में लगभग 50 मकान डूब गए। इस दौरान एक महिला की मौत हो…

IMG 20220910 WA0001

पिथौरागढ़। भारी बारिश और बादल फटने से जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में लगभग 50 मकान डूब गए। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और अनेक घरों और दुकानों में पानी व मलबा भर गया। कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। सीमा पार नेपाल के इलाकों में भारी नुक़सान की सूचना है। शुक्रवार मध्यरात्रि में नेपाल के लास खोला गधेरे में बादल फटने के बाद दोनों तरफ भारी नुकसान हुआ है। काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन और बचाव दल राहत बचाव कार्यों में जुटा है।

लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लास खोला गधेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र के तल्ला खोतिला गांव में लगभग 50 मकान डूब गए। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार इस दौरान एक महिला पशुपति देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी मानबहादुर निवासी खोतिला की मौत हो गई। खोतिला में नेपाल की तरफ के नदी किनारे स्थित तीन चार घर भूकटाव और तेज बहाव में बह गए है, जबकि कई घर खतरे की जद में आ गए हैं।
इधर पहले से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र एलधारा से पानी और मलबा नीचे धारचूला नगर में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी व मलबा भर गया। सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। अनेक जगह मलबा और पोल बहकर आने से सड़कें भी बाधित हो गई हैं। भूस्खलन से बार्डर रोड सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं।

IMG 20220910 WA0004

पुलिस का कहना है कि नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है। काली नदी खतरे के निशान ऊपर बह रही है। इसके चलते भारत-नेपाल झूलापुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की संभावना जताई गई है। पुलिस ने लोगों से काली नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में न जाने तथा सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर यूनिट की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है और उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की जा रही है।

पिथौरागढ़-धारचूला में तबाही की बारिश , सीमावर्ती क्षेत्रों व नेपाल से आई डरावनी तस्वीरें

यहां देखें वीडियो