पिथौरागढ़। पिछले दो-तीन दिनों से बदल रहा मौसम का मिजाज शनिवार को एकदम बिगड़ गया, जिससे पर्यटन नगरी मुनस्यारी के साथ ही विभिन्न उच्च हिमालयी क्षेत्रोें में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके चलते जनपद में तापमान फिर से एकदम लुढ़क गया।
पिछले दो-तीन दिन से उमड़-घुमड़ रहे बादल शनिवार को बरसे। हालांकि मुनस्यारी और अन्य इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी हुई और शनिवार को इसमें और इजाफा हो गया, जिससे पर्यटन नगरी और आसपास के इलाकों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इधर जिला मुख्यालय में भी दोपहर से पूर्व हल्की बारिश शुरू हुई जिसमें अपरान्ह में कुछ और तीव्रता आई। बीच बीच में कुछ देर के लिए बारिश जरूर थमी, लेकिन ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।
इसका प्रभाव बाजारों पर दिखा और अधिकतर समय दुकानों में सन्नाटा सा पसरा रहा। वहीं अधिकांश जगह बारिश और मुनस्यारी व कुछ अन्य इलाकों में बर्फबारी के बीच ही बच्चों को स्कूल जाना-आना पड़ा। मुनस्यारी के कालामुनि जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ज्यादा हिमपात के चलते यात्री और वाहन काफी देर सड़कों में फंसे रहे।